


NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-
बुधवार को प्रदेश के पेयजल, ग्रामीण निर्माण एवं जनगणना मंत्री विशन सिंह चुफाल द्वारा जिला महिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में बच्चों में निमोनिया की रोकथाम हेतु नई वैक्सीन न्यूमोकोकल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार पूरी तरह से तैयारी कर रही है, सभी चिकित्सालयों में आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ा रही है। विशेष तौर पर बच्चों में संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी चिकित्सालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं मुहैय्या कराई जा रही है। जिसके अंतर्गत 9 महीने तक के बच्चों में निमोनिया की रोकथाम हेतु न्यूमोकोकल वैक्सीन लगाई जा रही है। जिससे बच्चों को संक्रमण से बचाया जा सकेगा।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एच सी पंत ने अवगत कराया कि बच्चों में वैक्टीरिया द्वारा जो निमोनिया होता है न्यूमोकोकल वैक्सीन के लग जाने से निमोनिया नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बच्चे को प्रथम डोज डेढ़ मांह में द्वितीय साढ़े तीन मांह में तथा अंतिम बूस्टर डोज 9 महीने में लगेगी। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन के लग जाने से बच्चों को निमोनिया नहीं होगा, और बच्चों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद प्रदान होगी। सीएमओ ने अवगत कराया कि सभी चिकित्सालयों में न्यूमोकोकल वैक्सीन की पर्याप्त डोज रखी गई है।
इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ के सी भट्ट, मुख्यचिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय एन एस नबियाल समेत जिला महिला चिकित्सालय का स्टाफ एवं अन्य उपस्थित रहे।








