


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
राज्य में संक्रमण में कमी के चलते जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। अब धीरे धीरे सभी गतिविधियां चालू की जा रही हैं। अब राज्य के डिग्री कॉलेज खोलने को लेकर भी कवायद शुरज्ञकी जा रही है। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है। लिहाजा अब जल्द ही सभी कॉलेज खोले जा सकते हैं।
कोरोना की पहली लहर मे प्रयोगात्मक विषयों के लिए कॉलेज ज़रूर खोले गए थे। लेकिन इसके बाद फिर कोरोना की दूसरी लहर आई और कॉलेज दोबारा बंद कर दिए गए। परीक्षाओं को भी टाल दिया गया। लेकिन अब कोरोना की लहर कम हुई है। इसलिए राज्य के तमाम उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत इस क्रम में सक्रिय दिख रहें हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। धन सिंह रावत का कहना है कि जल्द ही सभी कुलपतियों को बुला कर बैठक की जाएगी। बैठक और मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही महाविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों को खोलने के बारे में कोई फैसला किया जाएगा। इसके साथ ही 25 जून तक परीक्षाओं का टाइम टेबल भी तय हो जाने की बातें सामने आई हैं।








