


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा थाना सोमेश्वर में थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों की गोष्टी आयोजित की गयी गोष्ठी में उपस्थित ग्राम प्रहरियों को उनके कर्तव्य से अवगत कराया गया तथा गांव में घटित होने वाली समस्त छोटी बड़ी घटनाओं की सूचना थाना पुलिस को देने एंव गांव में चल रहे समस्त प्रकार के आपसी विवादो एवं झगडो की सूचना तत्काल थाना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके अलावा वर्तमान में फैल रहे कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत बीमारी से बचने एवं उसकी रोक थाम के उपाय बताये गये तथा रोक थाम के सम्बन्ध में शासन की नई गाईड लाईन से अवगत कराते हुए गांव में इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया मिटिंग में उपस्थित प्रत्येक ग्राम चौकीदार को 04-04 मास्क भी वितरित किये गये ग्राम प्रहरियों को संक्रमण काल में ग्रामीणों की सहायता करने एवं बिमार लोगों को अस्पताल पहुँचाने आदि अपने स्तर से हर संम्भव सहायता करने के लिए भी कहा गया। इसके अलावा ग्रामचौकीदारों को अपना आचरण सही रखने तथा किसी भी आपराधित गतिविधियों से दूर रहने एवं अबैध कारोबार करने वाले व्यक्तियों से कोई संम्बन्ध नहीं रखने के लिए निर्देशित किया गया तथा उन्हे सख्त लहजे में हिदायत भी दी गयी कि यदि कोई ग्राम चौकीदार किसी अवैध कारोबार एवं आपराधिक गतिविधियों में लिफ्त पाया जाएगा तो उके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।








