उत्तराखंड में हैकरों ने पार की सारी हदें डीजीपी अशोक कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर मांगने लगे पैसे।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

उत्तराखंड में हैकरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब हैकरों ने उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर रुपये मांगने लग गए। जिससे रुपए मांगे गए वह डीजीपी का परिचित भी है। व्यक्ति की शिकायत पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले के खुलासे के लिए एसटीएफ की एक टीम भी गठित की गई है। फेसबुक पर किसी की भी फेक आईडी बनाकर रुपये मांगने के अक्सर मामले सामने आते रहते हैं। इस बार तो हैकरों ने हद ही पार कर दी।

उत्तराखंड पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी की आईडी हैक कर उनके परिचित से ही पैसे मांग लिए। इस प्रकरण में तनुज ओबरॉय निवासी मोती बाजार ने शिकायत दर्ज कराई है। तनुज के अनुसार उन्हें गत 14 जून को फेसबुक मैसेंजर से एक मैसज आया था। यह मैसेज आईपीएस अशोक कुमार के नाम से मिला। इस मैसेज में गूगल पे या पेटीएम के माध्यम से 10 हजार रुपये मांगे गए।

तनुज के अनुसार वह डीजीपी अशोक कुुमार को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। जिस वजह से उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ। इस पर उन्होंने उस आईडी का यूआरएल चेक किया। पता चला कि यह यूआरएल किसी सुधाकर डॉट एसके के नाम की आईडी का है। ऐसे में उन्हें तब यकीन हो गया कि यह किसी ने फर्जी आईडी बनाई है। इंस्पेक्टर कोतवाली रितेश साह ने बताया कि तनुज की शिकायत पर तत्काल आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई। इसमें कानून व्यवस्था के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि इस मामले को गंभीर मानते हुए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए एसटीएफ और जिला पुलिस की एक टीम भी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जांच के लिए छह टीमें गठित की गई है। मामला सामने आने के बाद मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में इस संबंध में एक वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई। प्रकरण की जांच के लिए एसटीएफ की छह टीमें गठित की गई हैं। इसके साथ ही देहरादून समेत अन्य जिलों से इस तरह के मामलों का भी पूरा विवरण मांगा गया है।डीआईजी एसटीएफ और मुख्यालय के सह प्रवक्ता डॉ०निलेश आनंद भरणे ने बताया कि इन टीमों को अलग-अलग राज्यों में भेजा गया है। पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं उनका भी अवलोकन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *