शर्मनाक, ओखलकांडा में शर्मसार हुआ मामा भांन्जी का रिश्ता।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

ओखलकांडा में मामा ने अपनी ही नाबालिक भान्जी को गर्भवती बना दिया। युवती के परिजनों को इसका पता तब चला जब किशोरी को गर्भवती हुए सात महीने बीत चुके थे। जब अचानक किशोरी के पेट में दर्द हुआ तो उसे हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती गया जहां जांच के बाद उसके पेट में सात माह का मृत भ्रूण होने की पुष्टि हुई। हालांकि किशोरी अब स्वस्थ है। किशोरी के पिता ने अब राजस्व पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पटवारी हेमंत वर्मा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रकरण की जांच जारी है। किशोरी के पिता के अनुसार आरोपी व्यक्ति उसकी बेटी का रिश्ते का मामा लगता है।

पिछले महीने चार मई को जब उनकी बेटी के पेट में अचानक से दर्द हुआ तो उसे इलाज के लिए हल्द्वानी के निजी अस्पताल ले गये जहां जांच में पता चला कि किशोरी के पेट में सात माह का भरा हुआ भ्रूण है। उनका कहना है कि कोविड कर्फ्यू के वजह तथा कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते वे समय पर इस प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके। इसलिए इस मामले में अब शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। पटवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल में भी किशोरी के पेट में सात माह के गर्भ की पुष्टि हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *