कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते खतरे के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया संयुक्त रुप से शहर का औचक निरीक्षण।

संवाददाता पिथौरागढ़:- जिलाधिकारीआनन्द स्वरुप एवं पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह द्वारा कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए संयुक्त रूप से पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र के वड्डा, जाखनी, ऐंचोली, धमौड़ आदि स्थानों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गयी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बाहरी राज्यों व जनपदों से आने वाले प्रवासियों की कोविड जांच के लिए धमौड़ा में बनाये गये कोविड जाँच सैन्टर का निरीक्षण किया और आम जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन करने तथा कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जारी इस जंग में पुलिस व प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।

इस दौरान बिना मास्क पहने बाजार में घूमते हुए पाये जाने पर 05 व्यक्तियों के विरुद्ध व सोशल डिस्टेन्सिंग के उल्लंघन पर चार व्यक्तियों के विरुद्ध तथा 81 पुलिस एक्ट में एक व तम्बाकू अधिनियम के तहत एक चालान की कार्यवाही करते हुए कुल- 1850/- रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।

इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध निम्नवत् कार्यवाहियाँ की गई।

1. बिना मास्क पहने बाजार में घूमते हुए पाये जाने पर 82 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा- 19 क (i) महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 16,400/- रु0 संयोजन शुल्क वसूला गया तथा जरुरतमंदों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किये गये।

2. सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन करने पर 40 व्यक्तियों के विरुद्ध 19 क (ii) महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 16,400/- रु0 संयोजन शुल्क वसूला गया।

3. 09 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल- 3000/- रुपया संयोजन शुल्क वसूला गया।

4. धूम्रपान अधिनियम में 01 चालान 100/- रुपये संयोजन शुल्क।

नगर के निरीक्षण के दौरान सीओ राजन सिंह रौतेला, उपजिलाधिकारी सदर तुषार सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार, थानाध्यक्ष जाजरदेवल के0सी0 आर्या तथा यातायात उ0नि0 श्दरबान सिंह मेहता के आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *