


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
सोमेश्वर पेयजल आपूर्ति न होने से उपभोक्ता पेयजल के लिए परेशान है। जल संस्थान विभाग 10 दिन से सो रहा है कुम्भकरणी नींद। सोमेश्वर पलयूडा हटयूडा मुख्य बाज़ार पेयजल योजना दस दिन से बन्द है। बीच में एक दिन पानी उपलब्ध हुआ वो भी गन्दा, पीने लायक नहीं। चालीस वर्ष से अधिक वर्ष पुरानी योजना जो समय-समय पर विभाग द्वारा पाईप बदले जाने पर भी नतीजे सिफर ही रहे।
जिससे पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण आम जनता जल संस्थान विभाग से परेशान हैं। कई बार कहने के बाद भी अनसुना कर दिया जाता है। मुख्य जगह जहां फिल्टर लगा है वहां भी पानी साफ नहीं है। एक तरफ कोविड 19 की महामारी दूसरी तरफ़ पेयजल आपूर्ति न होने की महामारी से आम जनता परेशान हैं।








