


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
प्रदेश में आज कोरोना के 274 नए मामले सामने आए है वहीं 18 संक्रमितों की मौत हुई है। आज 515 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 321064 मरीज ठीक हो चुके हैं।मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 274 नए लोगों में कोरोनावायरस पॉजिटिव की पुष्टि हुई जिनमें देहरादून जिले से 57
हरिद्वार से 48
नैनीताल जिले से 26
उधमसिंह नगर से 17
पौड़ी से 06
टिहरी से 16
चंपावत से 10
पिथौरागढ़ से 18
अल्मोड़ा 24
बागेश्वर से 12
चमोली से 07
रुद्रप्रयाग से 07 उत्तरकाशी से 26 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।








