21वी सदी का भारत और विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नैनीताल और इसी जिले में एक अदत मोबाइल नेटवर्क ना होने के चलते ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए रोज 5 कि०मी खड़ी पहाड़ी चढ़ते हैं नन्हे मुन्ने बच्चे।

NEWS 13 प्रतिनिधि अमित चौधरी, हल्द्वानी:-

नैनीताल के दूरस्थ छेत्र बेतालघाट ब्लाक के मल्यालगाँव सौंनगांव व आसपास के गांव के अधिकांश बच्चों को ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए रोजाना करीब 2 किलोमीटर ऊपर पहाड़ी में चढ़ना पड़ता है। वजह गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है, इन बच्चों ने अब तो बाकायदा गोले बनाकर अच्छे नेटवर्क वाले स्थान चिह्नित कर लिए हैं। रोजाना बच्चे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच यहां पहुंचते हैं। बेतालघाट के प्राइवेट स्कूल में पड़ने वाली कक्षा 3 की छात्रा लक्षिता बोहरा, साक्षी बोहरा और कक्षा 1 की कि छात्रा उदीशा का कहना है कि नेटवर्क की समस्या से उनकी पढ़ाई चौपट हो रही है। बरसात हो रही हो, तो नेटवर्क बिल्कुल नहीं मिल पाता है वही रोजाना दो किलोमीटर पहाड़ पर चढ़ना बेहद मुश्किल होता है।

स्कूल खुले नहीं हैं, तो ऑनलाइन पढ़ाई करना मजबूरी है। वही बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सके उसके लिए बच्चों के साथ अपना मोबाईल लेकर, समाजसेवी नंदन सिंह बोहरा पढ़ाई करवाते है वही उनका कहना है नेटवर्क न होने से बच्चों को पढ़ाई में दिक्कतें हो रही हैं तथा लोग वेक्सिनेशन करने के लिए पॉर्टल पर रजिस्ट्रेसन भी नही कर पा रहे हैं। वही गाव में वर्षों से मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। हम अधिकारियों से लेकर विधायक, सांसद तक के सामने यह बात रख चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ है केवल इन सब की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही दिए जाते है काम नहीं किया जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *