


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
उत्तराखंड में मानसून के पहुंचने से पहले ही पहाड़ी व मैदानी जिलों में लगातार बारिश हो रही है मौसम विज्ञान विभाग द्वारा पहाड़ी जिलों में 17 जून तक कही कही भारी बारिश व तेज बौछार और गर्जना के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तरकाशी एवं रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व नैनीताल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि 16 जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा 17 जून को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत में भारी बारिश और चमोली रुद्रप्रयाग देहरादून में बारिश का अनुमान है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटों को देखे तो इन जिलों में जमकर बारिश हुई है मौसम विभाग के अनुसार ऋषिकेश में 50.6 एमएम, कर्णप्रयाग में 59. 4 एमएम, गैरसैण में 58 एमएम और मसूरी में 45.1 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश पार कर चुका मानसून तेजी के साथ उत्तराखंड की तरफ आ रहा है और अगले तीन-चार दिनों में इसके उत्तराखंड में पहुंचने की संभावना जताई जा रही हैं।








