


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
चारधाम यात्रा को लेकर सोमवार को सरकार के अलग-अलग फैसलों ने भ्रम की स्थिति बना दी है। दिन में कैबिनेट मंत्री व सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने चमोली व रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों के लिए अपने जिलों में स्थित धामों में दर्शन करने के फैसले का फरमान जारी किया।
लेकिन देर शाम एसओपी जारी करके धामों मे दर्शन की इजाजत नहीं दी गई। साशकीय प्रवक्ता उनियाल ने दोपहर 12 बजे ज़री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में साफ ऐलान किया था कि चमोली जिले के लोग बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग के केदारनाथ और उत्तरकाशी जिले के लोग गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर सकेंगे। बाद में सरकार अपने ही निर्णय से पलट गई। उनियाल ने बताया कि 16 जून को चारधाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई है। इसके बाद ही चारधाम यात्रा शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा।








