


NEWS 13 प्रतिनिधि बेरीनाग:-
प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा को श्रद्धालुओं के लिए 16 जून से खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं। पुरातत्व विभाग द्वारा पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग स्थित पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को कल से दर्शन की अनुमति दी गई है।
कोरोना के इस दौर में श्रद्धालुओं को नियमों का पूरी तरह से पालन कराने की जिम्मेदारी मंदिर समिति को दी गई है। पाताल भुवनेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीलम सिंह भंडारी के अनुसार पुरातत्व विभाग से गुफा खोलने को लेकर आदेश उन्हें मिल चुका है 16 जून को विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद गुफा को श्रृद्धालुओं के दर्शन व पूजा के लिए खोल दिया जाएगा।



