


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
सोमवार पूर्ण खुलते ही मुख्य बाज़ार में स्टेट बैंक के सामने लगी भीड़ लाकडाउन की उड़ रही है धज्जियां जहां सरकार के गाईड लाईन का नहीं हो रहा है पालन जहां दूरी बनाए रखने की भीड़ भाड़ देखकर खुद ही लगाया जा सकते हैं अनुमान कोविड 19 गाईड लाईन पर लोगों द्वारा उड़ाई जा रही है धज्जियां क्षेत्र में नहीं हो रहा है पालन जिससे केरोना संक्रमित तीसरे लहर में व्यापक असर पड़ सकता है।








