जिला पंचायत सदस्य मुनस्यारी जगत मर्तोलिया ने पेयजल योजना के दो टैंकों को ध्वस्त करने की तिथि व समय घोषित करने के लिए जिलाधिकारी को भेजा ईमेल पत्र।

NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने मुनस्यारी पेयजल योजना के दो टैंको को धवस्त करने के लिए तिथि व समय घोषित करने के लिए जिलाधिकारी आनंद स्वरुप को आज ईमेल से पत्र भेजा। साथ में मांग किया है कि ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाय और इस निर्माण से जुड़े जेई, एई, ईई को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाय। योयना के नये निर्माण के लिए नयी निविदा आमंत्रित करने की मांग भी उठाई।

1.94 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन मुनस्यारी पेयजल योजना के संकट के बादल छटने का नाम नहीं ले रहा है। जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि आज जिलाधिकारी को इस मामले में फिर एक पत्र लिखा गया है। कहा कि 11 जून को ठेकेदार को नया बस्ती तथा पशुपालन विभाग की जमीन पर बने टैंक को धवस्त करने का आदेश दिया गया। आदेश में धवस्त करने की कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। मर्तोलिया ने बताया कि टैंको को ध्वस्त करने के लिए जल निगम डीडीहाट को तिथि तथा समय तय करना चाहिए। जिसकी निगरानी के लिए एक कमेटी भी बननी चाहिए।

जिपं सदस्य ने कहा कि जल निगम ठेकेदार की गुलामी में कार्य कर रहा है। यह आदेश भी इसी का नमूना है। जिसमें धवस्त करो तो कहा गया है, लेकिन कब होगा यह नहीं लिखा गया है।मर्तोलिया ने कहा कि इस ठेकेदार से आगे का कार्य कराया जाना निविदा के शर्तो के खिलाफ़ है। ठेकेदार को इस गंभीर अनियमिता का दोषी ठहराया जा चुका है। नियमानुसार इस ठेकेदार को अब ब्लैक लिस्ट कर इस योजना के आगे के निर्माण के लिए नयी निविदा आमंत्रित किया जाय।

मर्तोलिया ने कहा कि इस योजना के निर्माण में जो घपला, अनियमिता, भष्ट्राचार किया गया है, उसमें इस योजना से जुड़े जेई, एई, ईई भी दोषी है। इसलिए इन्हे निलंबित कर सजा दी जानी चाहिए। इसी के साथ इनको इस योजना से पृथक किया जाय। ताकि आगे के लिए फिर ऐसी स्थिति पैदा न हो। मर्तोलिया ने कहा कि इन तीनो बिंदुओ पर कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो सीमांत क्षेत्र का प्रतिनिधि मंडल पेयजल मंत्री तथा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ठोस पहल के लिए दबाव बनायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *