पिथौरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी होटल में पकड़ा लाखों का जुआ।

NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, सुखबीर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ राजन सिंह रौतेला के नेतृत्व में, पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने तथा जुआ खेलने और चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए गोपनीय सूचना पर पिथौरागढ़ पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए होटल 7 सीज निकट गुप्ता तिराहे में जुआ खेल रहे अभियुक्त।

(1) मनोज चन्द पुत्र दीवान चन्द निवासी धनौड़ा रई।

(2) रमेश सिंह पुत्र रतन सिंह नि0 पय्यापौड़ी बलुवाकोट।

(3) जगदीश चन्द पुत्र मोहन चन्द नि0 निकट आर0टी0ओ0 ऑफिस पिथौरागढ़।

(4) मनमोहन सिंह उर्फ मैडी पुत्र बलवन्त सिंह नि0 वड्डा।

(5) दिनेश सिंह बोरा उर्फ टैटू बोरा पुत्र दुर्गा सिंह नि0 कृष्णापुरी पिथौरागढ को 2,40,200- रूपये नगद व 52 पत्ते ताश के 02 गड्डी के साथ गिरफ्तार किया गया जिनके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ में धारा- 3/4 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है तथा होटल स्वामी 7 सीज के विरूद्ध जुआ खिलाने पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस प्रकार के अभियान को लगातार चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिससे अपराधियों/कोविड-19 के उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके।

गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी गण:-

1. वरिष्ठ उ0नि0 LIU के0पी0एस0धामी।

2. उ0नि0 सोमेन्द्र सिह PRO, SP पिथौरागढ़।

3-उ0नि0 सुनील सुतेड़ी।

4-का0 अरविन्द कुमार।

5- का0 कविन्द्र कुमार।

6- का0 गोविन्द सिंह नेगी।

One thought on “पिथौरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी होटल में पकड़ा लाखों का जुआ।

  1. बेहतरीन.
    लगातार निगाहें रहें इनपर.
    पिथौरागढ में सट्टा लगवाने में भी इन्ही का हाथ रहता है.
    शराब, चरस और स्मैक पर भी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *