


देहरादून:- कोरोना की सेकेंड वेव जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन भयावह रुप में सामने आ रही है उसके प्रकोप से फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स भी नहीं बच पा रहे हैं। राज्य में 684 पुलिस अधिकारी और अन्य कर्मचारी कोरोना पॉज़ीटिव हो गए हैं। कोरोना पॉज़ीटिव केस में कुंभ सेवा देने वाले और दबिश या जनरल डयूटी वाले शामिल हैं।
कोरोना संक्रमितों में 10 एसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. पीएचक्यू प्रवक्ता डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे के अनुसार 24 मार्च से अब तक 684 पुलिस अधिकारी व जवान कोरोना पॉज़ीटिव पाएं गए हैं। हालॉकि राहत की बात ये हैं कि सभी संक्रमितोें को कोविड के दोनो टीके लंच चुके के जिससे खतरे की आंशका कम बनी हुई है।
रविवार को उत्तराखंड में 4368 कोरोना पॉज़ीटिव केस मिले थे वही 44 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हुई थी।
अप्रैल महीने में अब तक 429 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि पिछले साल अक्तूबर में सर्वाधिक 412 मरीजों की मौत हुई थी।








