


NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-
गंगोलीहाट विगत पंचायत चुनाव में तहसील मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत भूलीगाव में गलत आरक्षण के कारण उक्त ग्राम पंचायत में चुनाव स्थगित हो गये थे क्योंकि इस ग्राम पंचायत में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया था।
जबकि उक्त ग्राम पंचायत में इस वर्ग का कोई भी सदस्य नहीं था प्रधान न होने के कारण उक्त ग्राम पंचायत वासियों को विकास खण्ड सम्बंधित आवश्यक कार्यके लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है।
ग्राम वासियों द्रारा उक्त सम्बन्ध में विकास खण्ड को कई बार लिखित व मौखिक रुप में ग्राम पंचायत में चुनाव करवाये जाने का अनुरोध किया जाता रहा है परन्तु ग्रामीणों की समस्या पर कोई गौर नही किया गया आज ग्राम वासियों द्रारा एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपजिलाधिकारी गंगोलीहाट को देखकर शीघ्र चुनाव न करवाये जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।






