देहरादून में सैक्स रैकेट चला रहे एक विदेशी महिला सहित 7 गिरफ़्तार।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

उत्तराखंड पुलिस की एसओजी और एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग सेल ने देहरादून के जाखन में चल रहे सैक्स रेकेट का भंडाफोड़ किया है। एसओजी तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने एक विदेशी महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी वेबसाइट के जरिए सैक्स रेकेट चलाते थे। इन सभी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोकल इंटेलीजेंस के इनपुट्स पर रविवार रात को एक होटल में छापा मारा गया तो यहां से दो युवतियों को पकड़ा गया। इनमें एक युवती विदेशी भी है।

पकड़ी गई युवतियों से पूछताछ में बताया कि उनके साथी एक किराए के घर में रहते हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने जाखन के एक घर से चार युवकों और एक महिला को गिरफ़्तार किया गया। इनके खिलाफ राजपुर थाने में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और साढ़े 12 हजार रुपये नकद मिले हैं।

आरोपियों के नाम सैफ खान निवासी एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम व मनोज सिंघल निवासी बजरिया मोहल्ला कीर्तन वाली गली बादलपुर गाजियाबाद एव राहुल शर्मा निवासी पंजशील कॉलोनी लाल कुआं बादलपुर गाजियाबाद व मयंक गर्ग निवासी ईसरा मोहल्ला गंगोह, सहारनपुर हैं। इनके अतिरिक्त तीन महिलाएं भी है जिनमें एक विदेशी महिला भी शामिल हैं।

गिरफ्तार की गई एक महिला ने बताया कि मयंक गर्ग और मयूर गर्ग मनोज सिंघल उर्फ मन्नू बाबा, राहुल शर्मा सभी बाहर दिल्ली गाजियाबाद आदि जगहों से लड़कियों से संपर्क कर उन्हें देह व्यापार के लिए देहरादून बुलाते हैं। इस व्यापार से आए रुपयों में से आधा पैसा इन लड़कियों को दे देते हैं। लड़कियों को एक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जाता है। वेबसाइट पर वेश्यावृत्ति के संबंध में संपर्क नंबर अपलोड किया जाता है। ग्राहकों के कॉल या मैसेज आने पर हम उन्हें अटैंड करते हैं और उनके बताए पते पर टैक्सी के माध्यम से लड़कियों को भेज देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *