नरेंद्र नगर में जीप के उपर बोल्डर गिरने से पलटी जीप, चालक की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत।

NEWS 13 प्रतिनिधि टिहरी:-

नरेंद्र नगर में रुद्रप्रयाग जा रही मैक्स जीप पर सुबह लगभग 7.30 बजे हिंडोलाखाल कुंजापुरी के बीच पहाड़ से बोल्डर बोल्डर जीप पर गिर गया जिससे जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। यह जीप रायवाला से रुद्रप्रयाग जा रही थी। जीप में चालक समेत पांच लोग सवार थे।

हादसे में ड्राइवर सुनील भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट निवासी शिवपुरी तपोवन मुनिकीरेती की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि वाहन में सवार नीलम धर्मपत्नी विजय प्रसाद 42 वर्ष और उनका पांच वर्षीय पुत्र आरव को हल्की चोट लगी। जबकि इनकी दो पुत्रियों आरुषि 11 वर्ष अनुष्का 10 वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह राणा मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए श्रीदेव सुमन चिकित्सालय पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *