


न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अमित चौधरी, हल्द्वानी:-
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर रात पहुंचा उनके निवास पर। हजारों की संख्या में आवास के बाहर लगी भीड़, लगातार उनके पार्थिव की अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ रहा है जनसैलाब, आज रानीबाग के चित्र शिला घाट में 11 बजे उनके पार्थिव शरीरको दी जाएगी मुखाग्नि, उत्तराखंड की राजनीति को हुआ एक बड़ा नुकसान ,आज सुबह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुंचेंगे हल्द्वानी, नेता प्रतिपक्ष के पार्थिव शरीर को देंगे श्रद्धांजलि, नेता प्रतिपक्ष के असमय चले जाने से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर, पार्थिव शरीर के घर पहुंचने पर लोगों की आंखें हुई नम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष के असमय मौत को बताया राजनीति खालीपन।






