


NEWS 13 प्रतिनिधि अमित चौधरी, हल्द्वानी:-
नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश के निधन पर जागेश्वर विधायक व पूर्व स्पीकर गोविंन्द सिंह कुंजवाल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। कुंजवाल ने कहा कि उनके निधन से न केवल कांग्रेस नुकसान हुआ है वरन पूरे उत्तराखंड की राजनीति को नुकसान हुआ है। कुंजवाल ने कहा कि उन्होंने शिक्षक नेता के रूप में राजनीतिक जीवन की शुरुवात की थी। यूपी में वह एमएलसी रही बाद में उत्तराखंड राज्य बनने के बाद उन्हें एनडी तिवारी सरकार में लोकनिर्माण विभाग का मंत्री बनाया गया। वर्तमान में वह नेता प्रतिपक्ष थी। उनके अचानक चले जाने से उन्हें गहरा दुःख है। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की क्षमता दे।








