


करोना पॉजिटिव काबीना मंत्री हरक सिंह रावत के भांजे को बामुश्किल मैक्स अस्पताल में बैड नसीब हो गया।
लेकिन वहां की सुविधाओं को लेकर को देखकर रविवार आधीरात को मंत्री बुरी तरह नाराज हो गए। मंत्री ने यहां तक कह दिया कि इस तरह की अब्वसथाओ के लिए जेल होनी चाहिए।
दरअसल रविवार देर रात्रि काबीना मंत्री हरक सिंह रावत अपने भांजे को देखने मैक्स अस्पताल गए वहां चिकित्सा स्टाफ से आग्रह कर रहे थे कि उनके भांजे का ऑक्सीजन लेवल मार दिया जाए आरोप है कि उनकी इस मांग पर चिकित्सा स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया इसी 20 जून के ही एक पार्षद को भी अस्पताल में लाया गया उनकी हालत देखने से ही बहुत ज्यादा खराब लग रही थी जब पार्षद के परिजनों की तरफ से किस्सा स्टाफ का ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया गया तो मंत्री जी बुरी तरह झल्ला उठे।








