


NEWS 13 प्रतिनिधि पी.मेहरा, बेरीनाग:-
कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पांच दिन पूर्व सेराघाट सरयू नदी में नहाने के दौरान डूबने से मृतक पांच बच्चों के घर कौना गणाई जाकर बच्चों के माता पिता और परिजनों को सांत्वना दी और घटना पर दुःख जताया।
कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल और विधायक मीना गंगोला ने मृतक पांच किशारों के घर जाकर परिजनों को सांत्वाना देते हुए कहा कि राज्य सरकार की और परिवारों को पूरी मदद दी जायेगी और उन्होने स्थानीय प्रशासन से शीघ्र शासन में रिपोर्ट भेजने को कहा जिससे परिवारों को मदद दी सकें। इस मौके पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री के सामने पर परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने और बच्चों के मौत के बाद परिवारों में और अधिक परेशानी की बात रखी।ग्रामीणों ने सरकार से शीघ्र मदद करने को कहा।








