


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
उधम सिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी 1 महीने पहले ही युवक की शादी हुई है। दुल्हन की हाथों की मेहंदी सूखी भी नहीं थी की दुल्हन विधवा हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से जहानाबाद पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रहने वाले 26 साल के मान सिंह पुत्र प्यारेलाल शिमला पिस्तौर स्थित फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार को वह किसी काम से रुद्रपुर आया हुआ था और देर रात जब वह अपने घर लौट रहा था तो किच्छा रोड पर तुलसी द्वार के पास किसी अज्ञात वाहन ने मानसिंह की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर जबरदस्त थी कि मानसिंह की मौके पर ही मौत हो गई वहां मौजूद आसपास के लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद फगवाड़ा चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी टक्कर मारने वाले वाहन की भी तलाश की जा रही है।








