


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
उत्तराखंड में नए कोरोना संक्रमितों की तादाद में आज फिर कमी हुई है। आज 263 नए कोरोना संक्रमित उत्तराखंड में मिले। वहीं आज कोरोना से 7 मरीजों की भी मौत दर्ज की गई है। आज कोरोना से निजात पाने वालों की तादाद 733 रही। अब उत्तराखंड में 4529 एक्टिव कोरोना संक्रमित केस हैं। जिलों की बात करें तो आज देहरादून में 67
हरिद्वार में 55
नैनीताल में 23
उत्तरकाशी में 22
टिहरी में 20
उधमसिंह नगर में 15
अल्मोड़ा में 12
चमोली में 11
चंपावत में भी 11
पौड़ी में 09
बागेश्वर में 08
पिथौरागढ़ में 05 और रुद्रप्रयाग में भी 05 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई।






