


NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-
रविवार को बेरीनाग पुलिस के द्वारा चैकिंग के दौरान त्रिपुरा देवी बाईपास के पास अवैध लकड़ी परिवहन करते हुए एक आरोपी हिमांशु कुमार, उम्र 20 वर्ष निवासी बना को वाहन संख्या UK05CA-1563 (पिकअप) में भरे 48 तख्ते व 30 बल्लियाँ कुल 78 इमारती चीड़ की लकड़ी को अवैध रूप से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए पिकअप चालक के विरुद्ध वन अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है। आरोपी को पकड़ने वालों में उनि मोहन सिंह बोरा, उनि मनोज सिंह धोनी, कानि.मोहन सिंह और वन क्षेत्राधिकारी हयात सिंह रावत व वन संरक्षक दिनेश चौहान शामिल थे।








