


न्यूज 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उत्तराखंड सरकार पर कंडी सड़क को आम यातायात हेतु खोलने को लेकर गुमराह करने व झूठी बयानवाजी करने का आरोप लगाया है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि कोरोना महामारी में लॉक डाउन व कर्फ्यू के कारण राज्य के निवासी कुमायूं मंडल से गढ़वाल मंडल पर आवागमन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि एक मंडल से दूसरे मंडल हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार, ऋषिकेश, जसपुर, काशीपुर, रामनगर आने जाने के लिए उत्तर प्रदेश सड़क मार्ग से आना जाना पड़ता है।
कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश में भी लॉक डाउन है तथा उत्तर प्रदेश की सरकार ने अन्य राज्यों की बसों को इस दौरान अपने राज्य की सीमा अन्तर्गत बसों को संचालन की अनुमति नहीं दी है। राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने आक्रोश जताते हुए कहा कि राज्य गठन के 20 साल भी प्रदेश सीमान्तर्गत एक मात्र सड़क मार्ग कंडी सड़क को हमारी निर्वाचित सरकारें आम यातायात के लिए नहीं खोल पाई है जिसके कारण आज इस महामारी में लोगों को अपने प्रदेश अंतर्गत एक मंडल से दूसरे मंडल आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश की उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें केवल अपनी सीमा अंतर्गत कुमाऊ मंडल अंतर्गत जसपुर, गढ़वाल मंडल के कोटद्वार, चिड़ियापुर तक ही लोगों को लाने, ले जाने का काम कर रही हैं।
उपपा नेता प्रभात ध्यानी ने कहा कि कोरोनाकाल में आर्थिक तंगी झेल रहे राज्य निवासियों महंगी टैक्सी बुक करा कर या अपने वाहन से आने जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदेश वासियों को हो रही भारी परेशानी के वावजूद सरकार, विपक्ष, सांसदों, विधायकों की शर्मनाक चुप्पी दिखाती है कि उसे आम लोगों की परेशानी, सरोकारों, राज्य की अवधारणा से कोई मतलब नही है। राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि कंडी सड़क का आम यातायत हेतु खुलना प्रदेश हित में जरूरी है।इस सड़क मार्ग कंडी सड़क आम यातायात के लिए खुलने से लोगों को अपने प्रदेश की सीमान्तर्गत आवागमन होने से तमाम समस्याओं से निजात मिलेगी, वहीं दूरी कम होने के कारण समय व पैसे की बचत होने के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों डीजल,पेट्रोल की कम खपत होने से प्राकृतिक संसाधन बचाने व पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।






