यूथ कांग्रेस पिथौरागढ़ द्वारा पूर्व विधायक मयुख महर के निर्देशन में जिला अस्पताल रक्त कोष विभाग में सेनेटाइजर, मास्क, इलेक्ट्रिक वेपोराइजर दिया गया जिसे वहां कार्यरत डाक्टरों ने किया रिसीव।

NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-

आज दिनांक 13 जून को यूथ कांग्रेस पिथौरागढ़ द्वारा पुर्व विधायक मयुख महर के निर्देश अनुसार जिला अस्पताल के रक्त कोष विभाग (Blood Bank) में कार्यक्रम कर्मियों को सेनेटाइजर, मास्क व इलेक्ट्रिक वेपोराइजर दिया गया, जिसको वहा कार्यरत डॉक्टर व कर्मियों द्वारा रिसीव किया गया।

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया की यूथ कांग्रेस द्वारा हर जगह समय समय पर आवश्यक व जरूरत की चीजे पहुंचई जा रही हैं इसी क्रम में आज कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे रक्त कोष विभाग में कार्यरत कर्मियों को भी कोरोना से सुरक्षा हेतु सामग्री दी गई।

उन्होंने कहा की कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता देते आज मेडिकल वर्कर्स के रूप में कोरोना से युद्ध में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले रक्त कोष विभाग (blood bank) के कर्मियों का मनोबल बड़ते हुए उनकी सराहना भी की गई व कहा की कोरोना काल में लोगो को खून की अत्यधिक जरूरत पद रही है ऐसे में वहा के कर्मी दिन रात अपनी परवाह न करते हुए लोगो की मदत हेतु अपनी उपस्थिती दे रहे है। इसीलिए उनकी सुरक्षा हेतु आज युथ कांग्रेस द्वारा सेनेटाइजर, मास्क व इलेक्ट्रिक वेपोराइजर उन्हे दिया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर नागेंद्र शर्मा, लैब टेक्नीशियन नरेंद्र नगरकोटी, कुमुद कोठरी, विक्की कन्याल द्वारा सामग्री प्राप्त की गई। सामग्री बांटने वालों में यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव करन सिंह, जिला महासचिव प्रकाश देवली, शिवम पंत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *