


देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) कैंपस में 107 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद वन अनुसंधान संस्थान को अगले आदेशों तक बाहर से आने वाले लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
एफआरआई में इतनी बढ़ी संख्या में करोना संक्रमित मिलने के बाद इनमें से कुछ लोगो को अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं। वहीं कुछ लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है।
एफआरआई के निदेशक अरुण सिंह रावत ने बताया कि अगले आदेशों तक कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है। यहां अधिक संख्या में रोजाना पर्यटक और मॉर्निंग वॉक के लिए लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने तक एफआरआई बंद रहेगा।








