


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष व विधायक हल्द्वानी इंदिरा हृदयेश की अचानक दिल्ली प्रवास के दौरान तबियत बिगड़ी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह दिल्ली में कांग्रेस संगठन की बैठक में शामिल होने गईं थीं। इसी बीच रविवार को उनको कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत पेश आई थीं। पूर्व में वह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई थीं, लेकिन तभी उन्होंने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर लिया था। उन्हें हृदय संबंधी कुछ दिक्कतें रही हैं। जिनका पूर्व में उपचार किया गया था। उनके पुत्र सुमित दिल्ली पहुंचे लेकिन तब तक नेता प्रतिपक्ष का निधनं हो गया था। ज्ञात रहे कि इंदिरा हृदयेश का उत्तराखंड, की राजनीति में एक बड़ा स्थान रहा है।








