


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अल्मोड़ा जिले में पिछले 12 घंटो से लगातार जमकर बरसात हो रही है। बरसात के कारण नदी नाले उफान पर हैं। अलमोड़ा शहर से बसोली और नाई ढौल मोटर मार्ग को जोड़ने वाली कच्ची सड़क में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। ताकुला क्षेत्र में रातभर चली बरसात के कारण नाले, गधेरे उफान पर है। इन नालों को पार कर रही एक कार अचानक बड़े हुए पानी में बह गईबहती कार से सभी कार सवार सकुशल उतर गए।
घटना के बाद कार के चारों तरफ लोगों की भीड़ लग गई पानी के तेज बहाव को देखते हुए गाड़ी को रोकने या बाहर निकालने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। लोग पानी के कम होने के बाद क्रेन से गाड़ी बाहर निकलने का प्लान बनाने ले।








