पिथौरागढ़ >> रिहायशी इलाके के मकान की छत पर अचानक हुए घमाके से लोग हुए भयभीत।

NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-

यहां रिहायशी इलाके में एक मकान की छत पर अचानक ग्रेनेड फटने की वजह से हुए जबरदस्त धमाके से लोग भयभीत हो गये। धमाका इतना जोरदार था कि मकान की छत में दरारें आ गईं और वहां राह चलते लोगों में अनजान धमाके की आवाज से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गये।

यहां आईटीबीपी की मॉकड्रिल के दौरान हुई चूक का यह सारा परिणाम रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ग्रेनेड पैराशूट के सहारे अचानक हवा के रूख के साथ रिहायशी इलाके में आ पहुंचा और एक मकान की छत में फट गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किये जाने पर वहां पुलिस पहुंची और ग्रेनेड व पैराशूट को अपने कब्जे में ले लिया। राहत भरी बात यह है जब वहां धमाका हुआ तब उस वक्त वहां पर कोई नही था। नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

पुलिस ने बताया कि बस्ती के निकटवर्ती जाजरदेवल आईटीबीपी कैंप में मॉकड्रिल चल रही थी। इसी दौरान पैराशूट के साथ बंधा ग्रेनेड हवा के रुख के साथ बस्ती मे पहुंच गया। जिसके बाद वहां इतना जबरदस्त धमाका हो गया। यह मामला क्षेत्र में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इस मामले में कमांडेंट आईटीबीपी नरेंद्र कुमार ने भी स्वीकार किया ने है कि पैराशूट के साथ यह ग्रेनेड वहां पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *