चौखुटिया रीठाचौर के जोशी परिवार का बेटा दिव्यांश जोशी बनें सैन्य अधिकारी।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

12 जून, 2021 को CTW MCEME  सिकन्दराबाद (तेलंगाना) मेें सम्पन्न  Passing Out Parade में भारतीय सेना को 28 नये टेक्निकल अधिकारी मिले जिनमें से एक हैं मां अगनेरी के पूजारी ग्राम रीठाचौरा जोशी परिवार के दिव्यान्श जोशी। दिव्यान्श के पिता श्री भुवन चन्द्र जोशी उत्तराखण्ड शासन में प्रथम श्रेणी अधिकारी हैं एवं वर्तमान में प्रमुख निजी सचिव के पद पर कार्यरत हैं माता जी श्रीमती अनीता जोशी गृहणी हैं।  दिव्यान्श जोशी की दो बड़ी बहनें एवं दोनों बहनोई इंजीनियर हैं।

सूच्य है कि दिव्यान्श जोशी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून के दून इन्टरनेशनल स्कूल से ग्रहण की एवं वर्ष 2016 में इण्टर मिडिएट की परीक्षा बहुत अच्छी पर्सेंटाइल से उत्तीर्ण की। इण्डियन आर्मी में जाने की लगन के चलते उन्होंने बिना किसी ट्रेनिंग एवं कोचिंग के अपनी मेहनत के बल पर यह सफलता प्राप्त की। दिव्यान्श ने इण्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से एनडीए-137 बैच की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की तथा सितंबर 2016 में एसएसबी सेंटर इलाहाबाद से 370वी रेंक प्राप्त कर इण्डियन आर्मी हेतु रिकमण्ड हुए।

इसी बीच वे एसएसबी सेंटर  बैंगलोर से TES- 37 हेतु भी 10वी रेंक प्राप्त कर रिकमण्ड हो गये। इंजीनियरिंग के इच्छुक दिव्यान्श जोशी द्वारा TES-37 बैच ज्वाइन किया गया एवं 01 वर्ष की प्रारम्भिक मिलिट्री ट्रेनिंग, आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) गया से प्राप्त कर चार वर्षीय टेक्निकल ट्रेनिंग हेतु CTW MCEME सिकंदराबाद में प्रवेश लिया और आज 12 जून, 2021 को कमीशन प्राप्त कर भारतीय सैन्य सेवा की ईएमई ब्रान्च में एक सैन्य अधिकारी (लेफ्टिनेंट) के रूप में शामिल हो गये। इस ऐतिहासिक क्षण पर पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है और दिव्यांश जोशी के सैन्य अधिकारी बनने पर पूरी गेवाड़घाटी गौरवान्वित महसूस कर रही है, समस्त गेवाड़घाटी जोशी परिवार ग्राम सभा रीठाचौरा व दिव्यांश तथा उनके माता-पिताजी को हार्दिक बधाईयाँ प्रस्तुत कर रही हैं और दिव्यांश को भविष्य में सर्वोच्च सफलताओं के लिये शुभकामनायें प्रेरित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *