मसूरी घूमने आए परिवार की कार अनियंत्रित होकर जा समाई गहरी खाई में एक की मौत तीन घायल।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

मसूरी घूमने आए परिवार की कार गहरी खाई में जा समाई। हादसे में एक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने खाई से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मसूरी घूमने आए परिवार की कार शनिवार शाम लगभग सात बजे लाइब्रेरी बस स्टैंड के पास शिफनकोट गेट से नीच लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जा समाई। हादसे में कार चला रहे जोगीवाला देहरादून निवासी मकान सिंह पुत्र हुकम सिंह 48 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार दो महिलाएं और एक लड़की घायल हो गए। उनको रेस्क्यू कर मसूरी के उपजिला चिकित्सालय भेजा गया है। जहा पर उनका उपचार किया चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार लाइब्रेरी बस स्टैंड के समीप पहले खंबे से टकराई और फिर पचास फीट आगे शिफनकोट गेट पर सड़क से बाहर चली गई। दुर्घटना में एक महिला और लड़की सड़क से नीचे लगभग 50 मीटर पर ही झाड़यों में छिटक गईं। और एक अन्य महिला खाई में गिरी थी और उसके पैर टूट गए थे। उसकी हालत भी गंभीर लग रही थी। घायलों में सुदामा पत्नी हुकम सिंह68 वर्ष निवासी हुसैनगंज मसूरी, प्रियंका पुत्री बिक्रम सिंह 17 वर्ष निवासी हुसैनगंज मसूरी और सुनीता पत्नी मकान सिंह 42 वर्ष निवासी जोगीवाला देहरादून शामिल हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ और समीपवर्ती आईटीबीपी अकादमी से रेस्क्यू टीमें घटना स्थल पर पहुंची। उन्होंने काफी देर खाई में कार सवारों को खोजा। अंधेरा होने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही थी और खाई भी बहुत गहरी थी। जिससे घायलों को सड़क तक लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहले घायलों को सड़क तक पहुंचाया गया और फिर मृतक के शव को खाई से निकालकर और पंचनामा भरकर उपजिला चिकित्सालय मोर्चरी भिजवाया गया। कोतवाल राजीव रौथाण स्वयं रेस्क्यू टीम की अगुआई कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *