


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
भारी बारिश से विकास खण्ड ताकुला को जाने वाला जंगल मार्ग इतना खतरनाक हो गया है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना जनप्रतिनिधियों व विकास खण्ड के कर्मचारियों के साथ घटित हो सकती है वन विभाग द्वारा जिस प्रकार आम जनता को उस खतरनाक सड़क में आवा जाही के लिये खुली छूट दी है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ग्रामीण जनता व जनप्रतिनिधि रनमन गणनाथ ताकुला मोटर मार्ग की कई दशक से मांग करती आ रही है ताकुला विकास खण्ड मुख्यालय गणनाथ जो कि भारत का एकमात्र विकास खण्ड है जो सड़क मार्ग से नही जुड़ा है।
जनप्रतिनिधि जान जोखिम में डाल जंगल के रास्ते मुख्यालय पहुँचते हैं। जब विकास खण्ड ही विकास के लिये तरस रहा है तो बाकी गावों के विकास की कल्पना क्या की जा सकती है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस ओर मुखर हो चुके हैं और मुख्यमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री तक समस्या रख दी है ताकुला के ज्येष्ठ प्रमुख ललितमोहन सिंह दोसाद ने बताया कि उन्होंने इस सड़क निर्माण के लिये नितिन गडकरी से अनुरोध किया और उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग के सचिव को समस्या के निराकरण हेतु कहा गया परन्तु विभाग द्वारा बेवजह की आपत्तियां लगा कर मामले को रफा दफा किया जा रहा है जिसका जनप्रतिनिधि विरोध करँगे और जल्द से जल्द उक्त सड़क का निर्माण किया जाए।








