नेशनल डिफेंस अकादमी ने ज़ारी की परीक्षा की अधिसूचना आवेदन करने व आवेदन की अंतिम तिथि जानने के लिए पढ़िए पूरी ख़बर।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

एनडीए की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। एनडीए परीक्षा की अधिसूचना जारी हो गई है। जो छात्र भारतीय सेना में जा कर देश सेवा करने की इच्छाशक्ति रखते हैं। उनके लिए यह सुनहरा मौका है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून है जबकि इसकी ऑनलाइन परीक्षा 5 सितम्बर 2021 को होगी।

जो भी उम्मीदवार आवेदन भरना चाहते हैं, उन्हें पहले वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर जरूरी निर्देश पढ़ने के बाद वह ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने उन उम्मीदवारों के लिए आवेदन वापस लेने की सुविधा शुरू की है जो परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं होना चाहते हैं। आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार को परीक्षा के लिए अपनी सुविधा के अनुसार एग्जाम सेंटर चुनने का ऑप्शन दिया है।

एनडीए, एनए 2 परीक्षा हर साल अप्रैल और सितंबर में आयोजित होती थी लेकिन इस साल (COVID19) संक्रमण के कारण परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इस साल दो नहीं बल्कि सिर्फ एक बार परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे में अगर आप भी यह आवेदन करना चाहते हैं तो अभी आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *