सोमेश्वर विधानसभा के मजखाली में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्या ने रक्तदान व वैक्सीन टीकाकरण शिविर का किया शुभारंभ।

NEWS 13 प्रतिनिधि दिनकर जोशी, सोमेश्वर:-

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्या ने विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के मजखाली मण्डल में राजकीय एलोपैथीक चिकित्सालय मजखाली में आयोजित “रक्तदान शिविर” में प्रतिभाग किया। साथ ही कोविड वैक्सीन का भी शिविर का शुभारंभ किया। जिससे क्षेत्र की जनता वैक्सिन लगवाने में मदद मिल सके। एवं आशा कार्यकर्ताओं को आयुष रक्षा किट प्रदान वितरण की। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष मजखाली विशन कनवाल, मण्डल महामंत्री भूपाल परिहार, कन्नू शाह, राजू रावत, दिनेश वर्मा, शुभम शाह  मण्डल महामंत्री बलवन्त बजेटा, भूपेंद्र बजेटा मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *