


NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-
गंगोलीहाट पम्पिंग पेयजल योजना के श्रोत में मलवा भर जने से क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति दो दिनों से ठप पडी है ज्ञात हो कि गंगोलीहाट क्षेत्र में एक मात्र (शालीखेत गंगोलीहाट) पम्पिंग पेयजल योजना से क्षेत्र के सोलह राजस्व गाँव व छियासी बस्तियों को पेयजल आपूर्ति की जाती है उक्त योजना में खराबी के चलते क्षेत्र के लोगों को पेयजल के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है।
जल संस्थान के अवर अभियन्ता रुपेश आर्या ने बताया कि दो दिनों से रात्रि में लगातार बारिश होने के कारण श्रोत में मलवा भर जाने के कारण मुख्य टैंक में गन्दा पानी भर गया था जिस कारण पेयजल आपूर्ति नही हो पाई थी। आर्या ने बताया कि श्रोत से मलवा हटा लिया गया है तथा मुख्य टैंक की सफाई कर दी गई है उन्होंने 13 जून से पेयजल आपूर्ति सुचारू होने का आश्वासन दिया है।








