


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति में शिकायतें मिलने के बाद विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने जल संस्थान के वाटर सप्लाई प्लांट का औचक निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अफसरों को पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाये रखने हेतु हर आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। विधायक ने पार्टी नेताओं के साथ जल संस्थान प्लांट में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां जाकर मालूम हुआ कि कुछ वाटर पम्प खराब हैं और मरम्मत के लिए मेरठ गए हैं। जनरेटर सेट में भी खराबी है और प्लांट में तकनीकी कार्मिकों की कमी है। उन्होंने इस दौरान कई तकनीकी खामियों पर जल संस्थान के अवर अभियंता को निर्देशित करते हुए अन्य वरिष्ठ अफसरों को अपने कार्यालय में अगले कार्य दिवस को तलब किया है।
विधायक बिष्ट ने अवर अभियंता चौहान को निर्देश दिए कि रामनगर में पेयजल से जुड़ी मांगों को शासन स्तर से पूरा करवाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति में बाधा आने पर एक टैंकर रखने के भी निर्देश दिए, उसके लिए जरूरत पड़ने पर विधायक निधि से भी धन आवंटन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता गणेश रावत, मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा, मनीष अग्रवाल भी मौजूद रहें।








