जागेश्वर विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र कहा उत्तराखंड सरकार द्वारा इस वर्ष तबादला सत्र शून्य कर दिया गया जो निराशाजनक है।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

जागेश्वर के विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में में कहां है कि जिला अध्यक्ष, राजकीय शिक्षक संघ चम्पावत द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा इस वर्ष तबादला सत्र शून्य कर दिया गया है, जो कि बेहद निराशाजनक है। सरकार वर्ष 2017 से अभी तक इतनी लम्बी अवधि बीत जाने के बावजूद भी ट्रांसफर अधिनियम में निहीत प्रावधानों के तहत ट्रांसफर नहीं कर पायी ट्रांसफर सत्र शून्य करने के आदेश से हमारे नौनिहालों के भविष्य से साथ-साथ उन शिक्षकों के साथ घोर अन्याय है जो 10-20 वर्षों से दुर्गम स्थानों पर कार्यरत है।

यह उन शिक्षकों का अपमान है जो ज्ञान के प्रचार प्रसार के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों जैसे पल्स पोलियो, जन जागरण चुनाव डियुटी आदि के साथ वर्त कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर वैक्सीनेशन कंट्रोल रूम में डियुटी और जन जागरूपता का कार्य कर रहे हैं।

सरकार द्वारा जब कोरोना काल में कुम्भ, चुनाव आदि को कराया जा सकता है तो ऑनलाइन ट्रांसफर के प्रति उदासीनतापूर्ण रवैया क्यों अपनाया जा रहा है ऐसे में तबादला सत्र शून्य किये जाने के निर्णय को वापस लेते हुए आपके ही द्वारा बनाये गये ट्रांसफर एक्ट का पालन करवाना भी आपकी नैतिक जिम्मेदारी है नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए ट्रांसफर एक्ट के अनुसार ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया के आधार पर अनिवार्य स्थानान्तरण सहित सभी श्रेणियों के स्थानान्तरण यथाशीघ्र करवाये जायें लगभग 4 वर्ष पूर्व बने तबादला एक्ट के आधार पर आज तक एक भी तबादला नहीं हुआ है। छूटपुट जो भी तबादले हुए है इस एक्ट के विपरीत किये गये हैं जिससे भी शिक्षकों व कर्मचारियों में आकोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सारे बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रभाव से उक्त एक्ट के आधार पर शिक्षकों का तबादला करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *