


चम्पावत जिले के टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में जिला प्रसाशन ने लगाया एक सप्ताह का कर्फ्यू, 27 अप्रेल से एक सप्ताह तक रहे टनकपुर बनबसा इलाका में कर्फ्यू, टनकपुर बनबसा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लिया जिला प्रशासन ने निर्णय, जिलाधिकारी व एसपी चम्पावत ने आज ही किया था बनबसा व टनकपुर इलाके का दौरा, सीएम ने पहले ही डीएम को अपने जिलों में कोरोना संक्रमण के हिसाब से कर्फ्यू या लॉक डॉउन का दिया है अधिकार, आज ही देहरादून व नैनीताल जिलों में भी एक हफ्ते का लगाया गया है लॉक डॉउन, लॉक डॉउन की सूचना से आमजन में मची हुई है खलबली, पिछले कुछ समय मे लगभग 400 संक्रमित मिलने के साथ 10 के लगभग लोग कोरोना से तोड़ चुके है दम, एसपी चम्पावत लोकेश्वर सिंह के अनुसार इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं ही रहेंगी लागू।








