रुद्रपुर पीडब्ल्यूडी कार्यालय में विधायक का हंगामा अधिकारियों को कहा तेल छिड़ककर आत्महत्या कर लु क्या।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

रुद्रपुर विधानसभा सड़क निर्माण कार्य लम्बे समय से बाधित हैं। जनता भी इस ढील से अब खासा उकता गई है। और क्षेत्र के विधायक राजकुमार ठुकराल लोनिवि के कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए। कार्यालय में विधायक के धरने पर बैठने से हड़कंप तो मचा ही मचा। साथ ही उन्होंने अधिकारी को आत्महत्या की बात भी कह दी। उन्होंने कहा कब होंगे ये काम मैं पागल हो गया हूं। बहरहाल एक वीडियो भी इंटरनेट पर खासा वायरल हो रहा है।

विधायक राजकुमार ठुकराल कार्यकर्ताओं के साथ इंदिरा चौक स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचे। यहां अधिशासी अभियंता मनोज दास के कार्यालय में जाकर धरने पर बैठ गए। विधायक ने 29 सड़कों का निर्माण नही होने पर फटकार तो लगाई ही साथ ही जल्दी काम करने की मांग भी कर डाली। उन्होंने अधिकारियों के सामने जो भड़ास निकाली उसका वीडियो भी खासा वायरल हो गया है।

वीडियो में विधायक ठुकराल कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सडक निर्माण की मांग करते करते मैं थक गया हूं। पागल हो गया हूं। उन्होंने कहा की अधिकारी क्षेत्र में घूम कर मौके का जायजा नही ले रहे जिससे निर्माण कार्यों में देरी के साथ अब तक हुए कार्यों की गुणवत्ता भी खराब हो रही है। इतने में जब अधिकारी उन्हें कुछ समझाने लगे तो वह भड़क उठे।

वीडियो में विधायक यह कहते हुए साफ सुने जा सकते हैं कि कब टेंडर हुए कब बजट जारी हुआ। मैं पागल हो गया हूं। मैं तेल छिड़क कर आत्महत्या कर लूं। कब होंगे ये काम पूछते पूछते थक गया हूं। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि सात दिन के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं हुए तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे और इसकी जिम्मेदारी लोनिवि की होगी। वैसे रुद्रपुर की सड़कों की हालत काफी खराब है। कई समय से निर्माण कार्य रुके हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *