


NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-
विधायक मीना गंगोला गंगोलीहाट मुख्यालय से 80 किमी दूर विभागीय अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुंगली गंगोलीहाट में पहुँची। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45+ उम्र से अधिक के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन का कार्य किया गया, PMGSY के अधिकारियों को टिम्टा-बुंगली सड़क के श्रतिग्रस्त दीवारों, सुधारीकरण करने के निर्देश दिए एवं लोकनिर्माण विभाग को बुंगली-पोखरी-पालीपल्याल सड़क मिलान, ड्यूलहराकोट निगल्टी से बड़ेना सड़क मिलान, सुनखोला बैंड से पाली पल्याल सड़क मिलान हेतु विधायक निधि से धन स्वीकृत किया। उच्चतर विद्यालय बुंगली का भवन बनकर तैयार हो गया है जल्द ही भवन का उदघाटन किया जाएगा।
उपजिलाधिकारी गंगोलीहाट भगत सिंह फोनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ पवन कार्की भाजपा मण्डल अध्यक्ष नवीन मेहरा सुरेश जोशी, महिपाल बिष्ट, नीमा परगाई, अभिनेष बनकोटी, युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज कोठारी, विनोद डसीला कृष्णा पल्याल, शेर सिंह परगाई, नारायण परगाई, पूर्व प्रधान दलीप सिंह परगाई, विमला देवी प्रधान, अजय कन्याल, दीपक कन्याल, दीपक रौतेला सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, लोकनिर्माण, Pmgsy, स्वास्थ विभाग की टीम उपस्थित रही।








