विधानसभा उपाध्यक्ष व सांसद ने सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक कर कोविड की तैयारियों की ली जानकारी।

अल्मोड़ा:- विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान एवं सांसद अजय टम्टा ने आज सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 के संबंध में जनपद की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है इस बात को ध्यान में रखते हुए हमें आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने होंगे। उन्होंने कहा कि कोशिश की जाय कि बेस् चिकित्सालय मंे ही कोविड-19 के गम्भीर मरीजों का ईलाज किया जाय क्योंकि हल्द्वानी में कोरोना मरीजों का अतिरिक्त भार पूर्व से ही बढ़ रहा है।

बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष कोविड-19 के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार बाहर से आने वाले लोगों की बोर्डर पर सैंपल की जानी जरूरी हैं। बैठक में उन्होंने कोविड-19 के मरीजों की जानकारी व मरीजों को दी जाने वाली है दवाई आदि की जानकारी प्राप्त। उन्होंने वर्तमान में संचालित कोविड-19 के केसों ,जनपद में उपलब्ध ऑक्सीजन, कोविड केयर सेन्टरो, पीपीई कीट, आॅक्सीमीटर आदि के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है इसके लिए पर्याप्त वैक्सीनेशन सेंटर वह अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि कुंभ से लौट रहे सुरक्षाबलों व अन्य कार्मिकों की नियमानुसार आरटीपीसीआर जांच अवश्य कराई जाए साथ ही पॉजिटिव आ रहे लोगों की कांटेक्ट टेªसिंग भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बेस अस्पताल लगने वाले आक्सीजन प्लान्ट, आईसीयू सेन्टर आदि के लिये शासन स्तर पर वार्ता करते हुए उनका समाधान करने का आश्वासन अधिकारियों को दिया।

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार शादी एवं अन्य समारोह में तय सीमा के अंतर्गत ही लोग शामिल हो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाय क्योंकि शादियों व अन्य समारोह से कोविड-19 के संक्रमण फैलने की आशंका ज्यादा रहती है। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन भेजे जाने वाले मरीजों की नियमित मॉनिटरिंग करने के साथ ही उन्हें मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जाए। सांसद ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने और अधिक कोविड केयर सेंटर चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस अवसर विधानसभा उपाध्यक्ष व सांसद ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों व व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया।

बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पर्याप्त कोविड केयर सेंटर बनाये गये है इसके अलावा ऑक्सीजन, जरूरी दवाईयाॅ, उपकरण भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जो गाइडलाइन समय-समय पर जारी की जा रही है उनका पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सविता हयांकी ने जनपद में कोविड-19 संक्रमण के संबंध में पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पीएमएस बेस डॉ एस0सी0 गढ़कोटी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश पुरोहित,डा0 दीपांकर डेनियल, कोतवाल हरेंद्र चैधरी, गणेश सिंह हरड़िया, नायब तहसीलदार मनीषा मारकाना, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *