


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
उधम सिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सख्त कार्रवाई करते हुए ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 5 कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जोनल चेकिंग के दौरान यह सभी कॉन्स्टेबल अपनी ड्यूटी से नदारद पाएं गए जिसके बाद एसएसपी ने यह सख्त कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता करने पर कांस्टेबल खीम राम, विजेंद्र सिंह, विमल कुमार थाना रुद्रपुर के तथा सुनील कुमार और नरीनाथ सिडकुल थाना पंतनगर में तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।








