


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
उत्तराखंड राज्य में 2 दिनों से पहाड़ मे कई जिलों में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। अगले 4 दिन भी कुछ इसी तरह बीतने वाले हैं। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 4 दिनों में प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश क अलर्ट जारी की गई है। बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी मौसम विभाग के पूर्वानुमान में व्यक्त गई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 11 जून शुक्रवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल, चंपावत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और बाकी जिलों में आकाशीय बिजली तेज बौछारें के सिंह मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
साथ ही 12 जून शनिवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश और हरिद्वार अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी में कहीं-कहीं भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रविवार 13 जून को देहरादून, नैनीताल, चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश तो और जिलों में बौछारें के साथ तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी है। 14 जून को भी ज्यादातर हिस्सों में मौसम ख़राब ही रहने की संभावना का पूर्वानुमान जताया गया है। जबकि 15 और 16 को भी मौसम में सुधार नहीं दिखाई देगा। अगले तीन-चार दिनों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है साथ ही लोगों को सावधानीपूर्वक रहने की सलाह दी गई है।








