अल्मोड़ा >> रानीखेत क्षेत्र में भारी बारिश व अतिवृष्टि के चलते बिनसर महादेव मंदिर में भारी नुकसान।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

रानीखेत क्षेत्र में दोपहर बाद जबरदस्त बारिश व अतिवृष्टि के चलते बिनसर महादेव मंदिर में बृहस्पतिवार को भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र मे जबरदस्त बारिश के बीच गाढ़ गधेरे में भयंकर उफान आ गया। जिस कारण यहां प्रसिद्ध बिनसर महादेव मंदिर का एक गेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं मन्दिर की चाहरदीवारी को भी काफ़ी नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिनसर महादेव में मन्दिर से उपर कही ऊंचाई वाले स्थान पर बादल फटने से कुछ देर के लिए जल प्रलय सा नजारा दिखने लगा। यह देख वहां मौजूद लोग काफी घबरा गये। बताया जा रहा है कि यहां मन्दिर के पास बनी दुकानों में पूरी तरह मलवा पट गया है। साथ ही मन्दिर प्रांगण की पुष्प वाटिका और पेड़ जल सैलाब में बह गए। राहत की बात यह है किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *