


अल्मोड़ा:- 25 अप्रैल जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी यहां रिकार्ड 163 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों में ताड़ीखेत ब्लॉक से 36, ताकुला के 21, भिकियासैंण के 12, द्वाराहाट के 6, स्याल्दे के 5, लमगड़ा के 2, चौखुटिया के 13, रानीखेत के 11, धौलादेवी के 4, भैंसियाछाना के 3, हवालबाग के 5, बाहरी प्रदेशों के 16 और 29 संक्रमित लोग अल्मोड़ा शहर से हैं। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 716 पहुंच गई है। स्वस्थ्स हुए लोगों की संख्या 3816 और कुल केसों की संख्या 4560 तक पहुंच गई है।








