


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अल्मोड़ा के सल्ट में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 6 साल की बच्ची व वाहन चालक शामिल है। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बोलरो वाहन संख्या Uk04 TA 9133 डोटियाल गांव से मौलेखाल की ओर आ रही थी। आज दोपहर करीब 2 बजे बोलेरा वाहन पुनाकोट बस स्टैंड के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में वाहन चालक सुरेंद्र सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र ज्ञान सिंह निवासी रणथमल सल्ट व दीक्षा उम्र 6 वर्ष पुत्री ललित, निवासी मौलगांव, सल्ट की मौके पर मौत हो गई। जबकि ललित कुमार उम्र 33 वर्ष पुत्र भूपाल, पुष्पा उम्र 30 वर्ष पत्नी ललित कुमार व कोमल उम्र 3 वर्ष पुत्री ललित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
थानाध्यक्ष सल्ट धीरेंद्र कुमार पंत ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि शव कब्जे में ले लिए गए है। मामले में आवश्यक कार्यवाही चल रही है। हादसा के कारणों की जांच चल रही है।



