


धारचूला विधानसभा में वैश्विक महामारी से पीड़ित लोगों तक पहुंची सत्कर्मा कोविड आर्मी। आपको बताएं कि सत्कर्मा कोविड आर्मी के संस्थापक स्वामी वीरेंद्रानंद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी के निर्देशन पर सत्कर्मा कोविड आर्मी गांव-गांव पहुंच रही है।
इसी क्रम में युवा नेता सोनू मर्तोलिया जो वर्तमान में सृदांग से जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि हैं उनकी टीम के सदस्यों ने पांगला, जयकोट, गसकु, कुरीला, गर्वाधार, माकं कैलाश, सिरखा के गांव में पहुंचकर बुखार पीड़ितों को बुखार व कोविड मेडिसिन किट मुहैया कराई इससे गांव में राहत मिली।








